कुदरा-भभुआ सड़क पर जगह-जगह ब्रेकर से आये दिन हो रहे हादसे

खंड मुख्यालय से भभुआ जिला मुख्यालय तक जाने वाली कुदरा-भभुआ मुख्य सड़क पर जगह-जगह बनाये गये ऊंचे-ऊंचे अवैध ब्रेकर से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं

By VIKASH KUMAR | May 29, 2025 3:35 PM

फोटो 3 सड़क पर बनाया गया अवैध ऊंचा ब्रेकर # ग्रामीण सड़क पर बने अवैध ब्रेकर पर गिर लोग हो रहे चोटिल कुदरा. प्रखंड मुख्यालय से भभुआ जिला मुख्यालय तक जाने वाली कुदरा-भभुआ मुख्य सड़क पर जगह-जगह बनाये गये ऊंचे-ऊंचे अवैध ब्रेकर से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस जानलेवा समस्या पर भी प्रशासन मौन है. दरअसल, कुदरा से भभुआ जाने वाली मुख्य सड़क पर पड़ने वाले हर गांव के पास ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से सड़क में ऊंचे-ऊंचे ब्रेकर बना दिये गये हैं. इस ब्रेकर के कारण आये दिन बाइक सवार या छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. यहां कितनों की दुर्घटना में घायल होने से जान चली जाती है, तो कितने लोग गंभीर रूप से घायल होकर दिव्यांग तक हो जाते हैं. हालांकि, मुख्य सड़क के अलावा ग्रामीण सड़क भी ऊंचे ब्रेकर का दंश झेल रहा है. इधर, कझार से गंगापुर जाने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क पर दर्जनों ब्रेकर बनाये गये हैं. साथ ही कर्मा-देवराढ़ सड़क पर भी दर्जनों जगह पर ब्रेकर बनाया गया है, जिससे चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. ग्रामीणों ने ब्रेकर से हो रहे जान माल की क्षति को देखते हुए प्रशासन से सड़क पर बने अवैध ब्रेकर को जल्द हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे बसे लोग अपने मकान के सामने ऊंचे-ऊंचे ब्रेकर बना दिये हैं, जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले छोटे वाहन के इंजन ब्रेकर से टकरा जाते हैं, जिसके चलते बाइक चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इसी मुख्य सड़क से कुदरा से कझार घाट, बड़का कझार, ओदार, अकोढ़ी, सोनहन होते भभुआ तक जाते हैं. ग्रामीण सड़कों से छोटका कझार, जमुनीपुर, गोरा, पियां होते हुये गंगापुर से बेलांव तक जाती है. इधर, नयी बनी ग्रामीण सड़क कर्मा, बड़का देवराढ़, छोटका देवराढ़, बैजनाथपुर समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत के समय ही सड़क के किनारे स्थित लोगों द्वारा ऊंचा-ऊंचा ब्रेकर बना दिया गया. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा संबंधित पदाधिकारी से की गयी है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है