मैजिक की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन घायल

रविवार को सिसौड़ा-किशनपुरा पथ पर किशनपुरा गांव के समीप मैजिक व बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी

By VIKASH KUMAR | May 25, 2025 5:11 PM

रामगढ़. रविवार को सिसौड़ा-किशनपुरा पथ पर किशनपुरा गांव के समीप मैजिक व बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार भाई-बहन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां बहन की स्थित गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान पटखवलिया गांव निवासी कुंदन सिंह के पुत्र आलोक कुमार व पुत्री अनीता कुमारी के रूप में हुई है. रेफरल अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजन ने बताया कि रविवार को रामगढ़ से कोचिंग करने के बाद अपनी बाइक से अपने गांव जा रहे थे, तभी उक्त स्थल पर मैजिक में टकरा गये, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है