धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में कैमूर के युवक को ले गयी वहां की पुलिस

कैमूर: झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व डिप्टी मेयर नीरज ¨सह समेत चार लोगों की हत्या मामले में धनबाद पुलिस सोमवार को रामगढ़ पहुंची. स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ थाना के लक्षनपुरा गांव पहुंच कर युवक संजय ¨सह को हिरासत में लेकर साथ ले गयी. उक्त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2017 8:44 AM

कैमूर: झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व डिप्टी मेयर नीरज ¨सह समेत चार लोगों की हत्या मामले में धनबाद पुलिस सोमवार को रामगढ़ पहुंची. स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ थाना के लक्षनपुरा गांव पहुंच कर युवक संजय ¨सह को हिरासत में लेकर साथ ले गयी. उक्त युवक बेचू ¨सह का पुत्र बताया जाता है. जो काफी वर्षों से धनबाद में ¨ सिंह मेंशन में रहते थे. बीते 29 जनवरी अपने सहोदर भाई रंजय सिंह की हत्या धनबाद में गैंगवार में होने के बाद ये लोग अपने गांव आ गए थे. इसी बीच चार दिन पूर्व धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज ¨सह सहित चार लोगों को घर से निकलने के समय एके 47 से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था. यह भी हत्या गैंगवार का नतीजा बताई जा रही थी.

पुलिस के छानबीन में हत्या का तार यूपी बिहार से जोड़ कर झारखंड पुलिस जांच में जुटी थी.बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर बाद धनबाद जिला के निरसा थाना की पुलिस अपने लाव लश्कर के साथ रामगढ़ पहुंची. यहां से स्थानीय थाना की पुलिस को साथ ले लक्षनपुरा गांव गयी.वहां से संजय ¨सह को पूछताछ के लिए साथ ले गयी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने दिया. जब इस मामले की जानकारी निरसा थाना के एसएचओ के मोबाइल नंबर 9431706379 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि रामगढ़ के लक्षनपुरा से संजय ¨सिंह युवक को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है. यह बात पूछे जाने पर की पूर्व डिप्टी मेयर हत्या कांड के अभियुक्त भी है. इस पर एसएचओ बुद्धेश्वर प्रसाद ने कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज किया. जब इस बावत धनबाद एसपी से संपर्क किया गया तो एसपी ने कहा कि अभी बैठक में हूं. बाद में बात करता हूं.

Next Article

Exit mobile version