मोहनिया में ट्रक से 68 पेटी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना मोड़ स्थित ओवरब्रिज के पास से उत्पाद विभाग ने शनिवार को एक ट्रक से 68 पेटी शराब व बियर बरामद किया है

By VIKASH KUMAR | May 18, 2025 7:51 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना मोड़ स्थित ओवरब्रिज के पास से उत्पाद विभाग ने शनिवार को एक ट्रक से 68 पेटी शराब व बियर बरामद किया है, साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ट्रक चालक कुछिला थाना के चंदौली गांव निवासी ददन यादव का पुत्र कन्हैया यादव बताया जाता है. उत्पाद विभाग द्वारा बरामद शराब सहित ट्रक को भी जब्त का लिया गया है. जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में शराब लायी जा रही है. इसके आलोक में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पटना मोड़ के पास एनएच दो की सर्विस सड़क पर चेकिंग शुरू की गयी. इसी दौरान यूपी 65 इटी 0842 ट्रक को रोक कर चेक किया गया, तो पीछे डाला में 68 पेटी शराब और बियर बरामद की गयी. छापेमारी के दौरान टीम में अमरेश कुमार दास अवर निरीक्षक मध निषेध, ओमप्रकाश कुमार साह अवर निरीक्षक मध निषेध,अंगद कुमार मध निषेध सिपाही,विक्रम कुमार मध निषेध सिपाही शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है