एक लग्जरी गाड़ी व टेंपो से 132 लीटर शराब बरामद, चार गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव की समीप उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार के नेतृत्व में बुधवार की सुबह जीटी रोड और कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में अवैध शराब के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया.

By VIKASH KUMAR | December 24, 2025 3:51 PM

उत्पाद विभाग की टीम ने कर्मनाशा रेलवे स्टेशन व जीटी रोड पर चलाया जांच अभियान फोटो कैप्शन -2 लग्जरी गाड़ी में चेकिंग के दौरान बरामद शराब. प्रतिनिधि, कर्मनाशा दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव की समीप उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार के नेतृत्व में बुधवार की सुबह जीटी रोड और कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में अवैध शराब के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया. जीटी रोड पर चलाये गये अभियान में एक लग्जरी गाड़ी और टेंपो से 132.300 लीटर शराब बरामद की गयी. साथ ही चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. कार से गिरफ्तार शराब तस्कर आदित्य कुमार मीठापुर वार्ड नंबर- 18 पटना और मोहम्मद इब्राहिमपुर फुलवारी शरीफ पटना टेंपो से अतुल कुमार दुर्गावती और राजकुमार बनारस के निवासी हैं. दरअसल शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार के नेतृत्व में बुधवार की सुबह सबसे पहले कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया. जिससे ट्रेनों में हड़कंप मच गया. लेकिन ट्रेनों में शराब नहीं बरामद हुई. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम भारी फोर्स के साथ दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव के समीप जीटी रोड पर पहुंची और जांच अभियान शुरू कर दी. यूपी से आने वाले वाहनों को रोक कर तलाशी ली गयी. इसी क्रम में एक लग्जरी गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गयी, तो लग्जरी गाड़ी के अंदर तहखाना बनाया गया था और तहखाना के अंदर सीएनजी सिलिंडर में 105.300 लीटर शराब को छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने गाड़ी से बोतल में शराब बरामद की और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक टेंपो को रोककर तलाशी ली गयी, तो टेंपो के अंदर से 27 लीटर शराब बरामद हुई. इसके बाद दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.उत्पाद पुलिस ने दोनों वाहनों व शराब को को जब्त कर ली. उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार ने बताया कि दो वाहनों को जब्त कर व चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. अभियान में उत्पाद थाना प्रभारी अमरेश कुमार दास, इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार, एसआइ राम बहादुर कुमार आदि विभाग के अधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है