125 छात्राओं को एचपीवी से बचाव के लिए लगा टीका

कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया

By VIKASH KUMAR | May 26, 2025 4:37 PM

कुदरा… नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद में सोमवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत आइएमए जिला इकाई तथा जिला प्रतिरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बच्चेदानी के मुख कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके आग्रह पर आइएमए के सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह तथा आइएमए कैमूर जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ दिनेश्वर कुमार सिंह उर्फ मंटू जी के प्रयासों के फलस्वरूप इस शिविर का आयोजन संभव हो पाया है. शिविर में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा आइएमए जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ दिनेश्वर कुमार सिंह, डॉ संजय सिंह, एएनएम पूनम कुमारी, एएनएम सिंधु कुमारी तथा डाटा ऑपरेटर मोहम्मद अफरोज अंसारी की उपस्थिति रही. विद्यालय में अध्ययनरत 9 से 14 वर्ष की कुल 125 छात्राओं को एचपीवी से बचाव के लिए टीका लगाया गया. अपने संबोधन में आइएमए के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गर्भाशय कैंसर से बचाव व जागरूकता हेतु बिहार सरकार की यह एक अच्छी पहल है, जिसके तहत सभी बच्चियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में आइएमए तथा जिला स्वास्थ्य इकाई के संयुक्त प्रयास से कई विद्यालयों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा चुका है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि गर्भाशय कैंसर के खतरों से बचाव हेतु सभी बच्चियों को आवश्यक रूप से टीकाकरण में सम्मिलित होना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी इसमें सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करना चाहिए. ..मध्य विद्यालय जहानाबाद में एचपीवी टीकाकरण के लिए लगा शिविर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है