बिहार विधानसभा: भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को टांगकर बाहर रख आए मार्शल, स्पीकर के फरमान का BJP ने किया विरोध

बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है. भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को स्पीकर के आदेश के बाद सदन से बाहर कर दिया गया. जिसे लेकर भाजपा ने अपना विरोध प्रकट किया और वॉकआउट कर गए.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 5, 2023 12:36 PM

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. सदन में बुधवार को जमकर हंगामा मचा. भाजपा ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. सदन में हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने एक आदेश दिया और विरोध प्रकट कर रहे भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को सदन से बाहर करवा दिया. मार्शलों विधायक जीवेश मिश्रा को टांगकर बाहर लेकर चले गए. जिसे लेकर अब सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा इस कार्रवाई को लेकर अब हमलावर है.

जीवेश मिश्रा को उठाकर बाहर किया गया

बुधवार को स्पीकर के आदेश के बाद मार्शलों ने भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को उठाकर बाहर कर दिया. मार्शल विधायक जीवेश मिश्रा को सदन से जबरन लेकर आए और बाहर कर दिया. विधायक ने इसका विरोध किया. जिसके बाद मार्शलों ने विधायक को हाथ और पैर से उठाकर बाहर तक लेकर आए.


Also Read: AQI Report: देश के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में बिहार की एक स्मार्ट सिटी भी शामिल, पटना की हवा में भी घुला जहर..
भाजपा विधायकों ने वॉक आउट किया

स्पीकर के आदेश के बाद हुई इस कार्रवाई के बाद भाजपा विधायकों ने वॉक आउट कर दिया. सदन की कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आधे घंटे के अंदर ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. बता दें कि भाजपा ने बजट सत्र के अंतिम दिन हाल में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. हिंसा की घटनाओं के अलावा पुलिसकर्मियों पर हमले और डॉक्टर अपहरणकांड का भी मुद्दा भाजपा ने उठाया.

जीवेश मिश्रा बोले..

सदन से बाहर किए जाने पर जीवेश मिश्रा बोले कि विपक्ष के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. बिहार में जो दंगा हुआ. हिंदु के साथ अत्याचार हुआ. रामनवमी के दौरान हुए हिंसा पर सदन में मैनें मुख्यमंत्री से जवाब मांगा. सदन में आकर जवाब देने की मांग की तो हमें मार्शल के द्वारा बाहर करवाया गया. स्पीकर ने एकतरफा कार्रवाई की. आसन ने निर्लज्जता दिखाई. आज लोकतंत्र शर्मशार हुआ है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version