मोबाइल चोर का पीछा करने के दौरान घायल हुआ युवक
मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर का पीछा करने के क्रम में वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. घायल युवक गया जिले के टेकारी का रहने वाला विनोद चौधरी का पुत्र रौशन कुमार है.
जहानाबाद नगर. मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर का पीछा करने के क्रम में वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. घायल युवक गया जिले के टेकारी का रहने वाला विनोद चौधरी का पुत्र रौशन कुमार है. बताया जाता है कि उक्त युवक गया जा रहा था. इस दौरान वह शहरी क्षेत्र के कोर्ट एरिया से गुजर रहा था तभी एक मोबाइल चोर ने उसकी जेब से मोबाइल चोरी कर ली. मोबाइल चुरा कर चोर भागने लगा. जब उक्त युवक ने मोबाइल चोर का पीछा करते पटना-गया मुख्य मार्ग पर पहुंच गया तभी एक तेज रफ्तार वाहन उसे टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर से वह अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा. इस दौरान मोबाइल चोर भागने में सफल रहा.
डीआरसीसी में लगा जॉब कैंप, आठ का हुआ चयन
जहानाबाद नगर. बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. रोजगार कैंप में 38 आवेदकों द्वारा रोजगार के लिए आवेदन दिया गया. इनमें 8 आवेदकों को मौके पर ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
