Jehanabad : स्कूलों में सखी सहायता डेस्क की स्थापना करें शिक्षिकाएं
इक्विटी कार्यक्रम के तहत एडोलसेंट प्रोग्राम फॉर गर्ल्स का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जहानाबाद के गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में आयोजित किया गया.
जहानाबाद नगर
. इक्विटी कार्यक्रम के तहत एडोलसेंट प्रोग्राम फॉर गर्ल्स का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण जहानाबाद के गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर डीइओ सरस्वती कुमारी ने शुभारंभ किया. अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि वे अपने विद्यालयों में सखी सहायता डेस्क स्थापित करें. इसका उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और अन्य मुद्दों पर छात्राओं को प्रशिक्षित नोडल शिक्षिका के सहयोग से मार्गदर्शन देना है, ताकि छात्राओं को अपनी समस्याओं को साझा करने में संकोच न हो. कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टी-3 (टेस्ट, टॉक और ट्रीटमेंट) फार्मूले पर काम किया जाएगा. इसमें सर्वप्रथम छात्राओं का हेमोग्लोबीन टेस्ट किया जायेगा, उसके बाद उनकी खान-पान की आदतों की जानकारी ली जाएगी और जरूरत पड़ने पर आयरन की गोलियाँ उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्राओं को प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाए जायेंगे. प्रशिक्षण में शामिल सभी विद्यालयों को सखी सहायता डेस्क का बैनर और प्राथमिक स्वास्थ्य किट वितरित किया गया. राज्य कार्यालय से प्रशिक्षित सुप्रिया (उच्च विद्यालय सैदाबाद), काको के मनोज कुमार, संभाग प्रभारी जयंत कुमार आचार्य और प्रशिक्षण प्रभारी मृदुलता कुमारी, बिहार शिक्षा परियोजना, जहानाबाद इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
