Jehanabad : जन्म व मृत्यु की घटनाओं का समय पर करें पंजीकरण : पवन
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) पवन कुमार की अध्यक्षता में घोसी, मखदुमपुर एवं रतनीफरीदपुर प्रखंडों के लिए जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण से संबंधित प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जहानाबाद नगर.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) पवन कुमार की अध्यक्षता में घोसी, मखदुमपुर एवं रतनीफरीदपुर प्रखंडों के लिए जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण से संबंधित प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को व्यापक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में घोसी, मखदुमपुर एवं रतनीफरीदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायत घोसी व मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, तीनों प्रखंडों के सभी रजिस्ट्रार (जन्म–मृत्यु), कार्यपालक सहायक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित थे. प्रशिक्षण के दौरान पीपीटी के माध्यम से सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी (मास्टर ट्रेनर) नवीन कुमार ने जन्म–मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 की प्रमुख धाराओं, पंजीकरण की अनिवार्यता, विलंबित पंजीकरण की प्रक्रिया, राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किये गये संशोधनों तथा नियमों के अनुपालन की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने जन्म–मृत्यु पंजीकरण में त्रुटियों से बचाव के लिए विलंब शुल्क, आवश्यक साक्ष्य एवं सूचक से जुड़े प्रावधानों के अनुपालन पर बल दिया. साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा मृत्यु के कारणों के चिकित्सीय प्रमाणीकरण से संबंधित आवश्यक जानकारी भी साझा की. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) पवन कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को जन्म व मृत्यु की घटनाओं का समय पर तथा शुद्धता के साथ पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
