Jehanabad : महेंदिया नहर में पलटी वैगनआर से 45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. यह कार्रवाई महेंदिया नहर क्षेत्र में उस समय हुई,

By MINTU KUMAR | January 12, 2026 11:08 PM

अरवल. जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. यह कार्रवाई महेंदिया नहर क्षेत्र में उस समय हुई, जब एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. बाद में जांच के दौरान वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब तस्कर सोन नहर के रास्ते वैगनआर कार से अवैध शराब की खेप एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे. इसी दौरान गश्ती पर निकली उत्पाद विभाग की टीम पर जैसे ही तस्करों की नजर पड़ी, वे घबरा गए. तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार महेंदिया के समीप नहर में पलट गई. दुर्घटना के बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने इलाके को घेर लिया. नहर में पलटी वैगनआर कार को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकालकर उत्पाद विभाग कार्यालय लाया गया. वाहन से तेज शराब की दुर्गंध आने पर तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की कुल 45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वैगनआर कार को जब्त कर लिया गया है. फरार तस्करों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 5 सीएच 6383 है, जिसके आधार पर वाहन मालिक और तस्करों की पहचान की जा रही है. साथ ही अन्य तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है