Jehanabad : शहरतेलपा बाजार में कबाड़ी दुकान में लगी आग
शहरतेलपा थाना मुख्यालय स्थित बाजार में रविवार की रात करीब 10 बजे उस समय अफरातफरी मच गयी,
करपी.
शहरतेलपा थाना मुख्यालय स्थित बाजार में रविवार की रात करीब 10 बजे उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मजहर इमाम की कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गयी. आग लगते ही दुकान से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों ने बाल्टी व अन्य उपलब्ध संसाधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गयी. घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान आसपास की दुकानों को भी सतर्क कर दिया गया, ताकि आग अन्य दुकानों तक न फैल सके. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान में रखे प्लास्टिक, लोहे के सामान, पुराने टायर और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. हालांकि दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, जो राहत की बात है. दुकान मालिक मजहर इमाम ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगी होगी. अगलगी की इस घटना में करीब 80 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाजार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
