Jehanabad : महिला का खोया पर्स, एटीएम कार्ड से 17,000 रुपये की अवैध निकासी
नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से निजामउद्दीनपुर स्थित डेरा जाने के क्रम में एक महिला का पर्स समेत एटीएम खो जाने के बाद जालसाजों ने महिला के एटीएम का दुरुपयोग कर 17000 हजार अवैध रूप से निकासी कर ली.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से निजामउद्दीनपुर स्थित डेरा जाने के क्रम में एक महिला का पर्स समेत एटीएम खो जाने के बाद जालसाजों ने महिला के एटीएम का दुरुपयोग कर 17000 हजार अवैध रूप से निकासी कर ली. इस संदर्भ में घोसी थाना क्षेत्र के तिसौरा गांव निवासी शोभा शर्मा ने नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि बीते दिन जहानाबाद बस स्टैंड से निजामउद्दीनपुर स्थित अपने डेरा जा रहे थे. इसी क्रम में उनका पर्स गिर गया जिसमें एटीएम कार्ड भी था. जानकारी होने पर एटीएम कार्ड बंद कराने के लिए बैंक से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बैंक से संपर्क नहीं हो पाया जिसके कारण किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके एटीएम कार्ड का दुरुपयोग कर खाते से दो बार में कुल 17000 रुपये की अवैध निकासी कर ली. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
