Jehanabad : झूनाठी गांव में झोंपड़ी में लगी आग, दो गाय झुलसीं
रतनी प्रखंड के झूनाठी गांव में रविवार की रात एक झोंपड़ी में आग लग जाने से गृहस्थी के कई सामान जलकर राख हो गयी,
रतनी. रतनी प्रखंड के झूनाठी गांव में रविवार की रात एक झोंपड़ी में आग लग जाने से गृहस्थी के कई सामान जलकर राख हो गयी, जबकि झोपड़ी में बंधी दो गाय भी झुलस गयी. प्रभावित झोपड़ी फखरुद्दीन मियां की थी, जो पूरी तरह आग की चपेट में आ गयी. फखरुद्दीन मियां ने बताया कि यह आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर लगायी गयी है. एक ग्रामीण ने उन्हें गोशाला में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और आपसी सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और घंटों की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. झूनाठी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
