कचनावां गांव स्थित दरधा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

थाना क्षेत्र के कचनावां गांव के समीप दरधा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी भूषण बिंद (45 वर्ष) के रूप में की गयी है.

By AMLESH PRASAD | November 21, 2025 10:45 PM

मखदुमपुर. थाना क्षेत्र के कचनावां गांव के समीप दरधा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी भूषण बिंद (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि कचनामा गांव निवासी भूषण बिंद शुक्रवार की शाम गांव के समीप नदी किनारे किसी काम से गया था, जिसमें वह नदी में डूब कर उसकी मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं शव निकलते ही नदी किनारे मृतक के घर वाले चीत्कार मारकर रोने लगे, जिससे वहां का माहौल गमगीन हो गया. कुर्था में सड़क दुर्घटना में युवक घायल, किया गया रेफर कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहिद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों के सहयोग से कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गद्दोपुर गांव निवासी हरिमोहन यादव के 35 वर्षीय पुत्र महावीर कुमार जो बाइक पर सवार होकर कुर्था आ रहे थे, तभी शहीद जगदेव स्मारक कॉलेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उक्त युवक वहीं पर घायल होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी. वहीं जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त महावीर कुमार को हालात को देखते हुए सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर किया गया. इस मौके पर रेलवे आंदोलन के सूत्रधार अरवल विकास मंच के अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने घायल युवक के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है