Jehanabad : रोजगार योजना के प्रति महिलाओं को किया जागरूक
जदयू नेता उत्तम कुशवाहा ने सरवाली एवं बटनबिगहा गांव में जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता के लिए शुरू की गयी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार से लेकर दो लाख तक की आर्थिक सहायता देने का ऐलान मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है
करपी. जदयू नेता उत्तम कुशवाहा ने सरवाली एवं बटनबिगहा गांव में जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता के लिए शुरू की गयी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार से लेकर दो लाख तक की आर्थिक सहायता देने का ऐलान मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके तथा समाज में अपनी भूमिका को और सशक्त कर सकें. इसके साथ ही साथ सेविका और सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए सेविकाओं को प्रतिमाह 9000 और सहायिकाओं को प्रतिमाह 4500 मानदेय देने का ऐलान किया है. यह सब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है. इन्होंने बताया कि कुर्था विधानसभा की महिलाएं नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए तत्पर हैं. इस बार कुर्था विधानसभा में बदलाव होगा तथा जदयू का प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतकर सदन में जाएगा. इस मौके पर अन्य कई नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
