Jehanabad : पशु बांझपन निवारण शिविर में 150 पशुओं का किया गया इलाज
नगर पंचायत अंतर्गत पशु चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल रंजन ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार उपस्थित थे.
काको. नगर पंचायत अंतर्गत पशु चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल रंजन ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार उपस्थित थे.
शिविर में क्षेत्र के पशुपालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कुल 150 पशुओं को शिविर में लाया गया, जिनका इलाज अनुभवी पशु चिकित्सकों द्वारा किया गया. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि शिविर में लाये गये पशुओं में से 63 पशुओं का बांझपन से संबंधित उपचार किया गया, जबकि 87 पशुओं का अन्य विभिन्न बीमारियों के लिए इलाज किया गया. मौके पर पशुपालकों को पशुओं के समुचित रख-रखाव, नियमित कृमिनाशक दवा देने तथा मिनरल मिश्रण के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही सभी किसानों व पशुपालकों को निःशुल्क कृमिनाशक दवा, मिनरल मिश्रण और भूख बढ़ाने की दवा का वितरण किया गया. शिविर में डॉ सुभाष तिवारी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रोहन कुमार सहित कई अनुभवी पशु चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं. पशुपालकों ने इस तरह के शिविर के आयोजन के लिए पशुपालन विभाग एवं नगर पंचायत के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
