Jehanabad : नदी से 50 लीटर देसी शराब की गयी जब्त, तस्कर फरार
महेंदिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोहसा सोन नदी के तट से 50 लीटर देसी शराब बरामद किया. इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा.
कलेर/मखदुमपुर
. महेंदिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोहसा सोन नदी के तट से 50 लीटर देसी शराब बरामद किया. इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुए महेंन्दिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली की सोहसा सोन नदी के उस पार दनवार बिहटा से कुछ लोग शराब की तस्करी अरवल के लिए करते हैं, जिसके बाद पुलिस से शराब की खोज में लग गई. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर सोन नदी के किनारे शराब को फेंक कर भाग गया, शराब एक बोरे में था जो करीब 50 लीटर था. उन्होंने यह भी बताया कि सोन उस पार दनवार बिहटा में शराब की धंधा होने की सूचना मिल रही है और वहीं से शराब की सप्लाई नाव के माध्यम से सोन के इस पर की जाती है, जहां से इस क्षेत्र के युवक जाकर शराब अपने क्षेत्र में लाकर बेचते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सरगना की पहचान की जा रही है और प्रयास किया जाएगा कि उस जल्द ही गिरफ्त में लिया जाए. हालांकि दो जिला के सीमांकन होने के कारण कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है. शराब तस्कर नाव के सहारे शराब तस्करी को अंजाम दे रहे हैं.
40 लीटर शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार : टेहटा थाना की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराबबंदी कानून को सफल बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग जगहो पर छापेमारी कर 80 लीटर देसी शराब बरामद किया है. साथ ही एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार के दिन मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सेरथुआ गांव में छापेमारी कर 40 लीटर शराब के साथ महिला तस्कर अनिता देवी को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं कोहरा गांव में पुलिस ने रेणु देवी के घर छापेमारी की जहां से 40 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वहीं धंधेबाज रेणु देवी पुलिस को आता देख भागने में सफल रही,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
