Jehanabad : खलिहान में लगी आग नेवारी जलकर राख

सदर प्रखंड के परसबिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहबाजपुर गांव में गुरुवार की रात करीब 8 बजे एक खलिहान में भीषण आग लग गई.

By MINTU KUMAR | December 26, 2025 10:59 PM

रतनी. सदर प्रखंड के परसबिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहबाजपुर गांव में गुरुवार की रात करीब 8 बजे एक खलिहान में भीषण आग लग गई. इस अगलगी की घटना में एक किसान का धान सहित नेवारी जलकर राख हो गई मिली जानकारी के अनुसार किसान टूटू शर्मा का लगभग 3 बीघा खेत का धान की नेवारी और एक बीघा का धान पूरी तरह जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान ने बताया कि कटाई के बाद धान की नेवारी को खलिहान में सुरक्षित रखा गया था।ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने की जानकारी मिलने पर फोन के माध्यम से किसान को सूचना दी गई। जब किसान मौके पर पहुंचे तो देखा कि खलिहान में रखा पूरा धान और नेवारी आग की लपटों में घिरा हुआ है. घटना के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है