Jehanabad : मरीजों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करें : डीएम
जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
अरवल
. जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीएम ने अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, जांच सुविधाएं, एंबुलेंस सेवा, टीकाकरण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल में मरीजों को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में मौसमी बीमारियों, शीतलहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था, दवा भंडारण, रेफरल सिस्टम एवं आपातकालीन सेवाओं की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं और कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने, शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिया.
बैठक में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्वास्थ्य), चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
