Jehanabad : कार्यक्रम में कर्मियों को दी गयी प्रेसवायोपिया की जानकारी
पीसीआइ के द्वारा प्रयोजित व सागर स्वयं सिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समीति लिमिटेड घोसी द्वारा आयोजित ग्लासेज फोर लिवली यूड प्रोजेक्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्षा रेशम देवी पीसीआइ के प्रोजेक्ट एसोसिएट पंकज कुमार एवं मुख्य कार्यपालक अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
घोसी. पीसीआइ के द्वारा प्रयोजित व सागर स्वयं सिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समीति लिमिटेड घोसी द्वारा आयोजित ग्लासेज फोर लिवली यूड प्रोजेक्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्षा रेशम देवी पीसीआइ के प्रोजेक्ट एसोसिएट पंकज कुमार एवं मुख्य कार्यपालक अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. आयोजित कार्यक्रम में समिति में कार्यरत कर्मियों को प्रेसवायोपिया के बारे में विस्तार से बताया गया. मुख्य कार्यपालक अंजनी कुमार द्वारा बताया गया कि प्रेस वायोपिया 35 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं में एक कमजोरी है जो नजदीक के कार्य करने में परेशानी होती है जो उम्र बढ़ने के साथ स्वाभाविक प्रक्रिया है. इसके अंतर्गत प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को आंख की जांच की गयी तथा कितनी पावर की आवश्यकता है उसका आकलन किया गया. साथ ही दूर की रोशनी खराब होने पर आंख के डॉक्टर के पास रेफर किया गया. प्रशिक्षणार्थी को बताया गया कि नजदीक की रोशनी सही होने पर कार्य की गुणवत्ता एवं आय में वृद्धि होती है. प्रशिक्षणार्थियों को पीसीआइ के पंकज कुमार, सीओ संतोष कुमार भी संबोधित किया. प्रशिक्षण में करीब चार दर्जन महिलाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
