Jehanabad : उपमुख्य पार्षद समेत वार्ड पार्षदों ने बैठक का किया बहिष्कार
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को उपमुख्य पार्षद पूजा देवी समेत करीब 12 वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर बोर्ड की सामान्य बैठक का बहिष्कार किया
घोसी
. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को उपमुख्य पार्षद पूजा देवी समेत करीब 12 वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर बोर्ड की सामान्य बैठक का बहिष्कार किया. कार्यपालक पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि बिना लिये गये प्रस्ताव या प्रस्ताव के बिना संपुष्टि किये आपके द्वारा मनमाने तरीके से तिरंगा लाइट, यूरिनल, वाटर कूलर एवं अन्य सामग्री उपकरण क्रय किया गया है जो बाजार से ऊंचे दामों में खरीदारी की गयी है जिसकी गुणवत्ता भी मानक के अनुकूल सही नहीं है और आपके द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए बिना बोर्ड की सामान्य बैठक की सहमति से कार्य करने के विरुद्ध बैठक को बहिष्कार करने के साथ सशक्त स्थायी समिति में लिए गये सभी प्रस्तावों की प्रोसिडिंग कॉपी उपलब्ध करायी जाये, ताकि सभी वार्ड पार्षदों को जानकारी हो सके. वार्ड पार्षदों के लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सशक्त स्थायी समिति में कौन-कौन सा प्रस्ताव सामान्य बोर्ड की बैठक में लाया गया है और संपुष्टि कराने के फेर में हैं. लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आपसे बार-बार सशक्त स्थाई समिति में लिए गये प्रस्तावों की जानकारी की मांग करने के बावजूद भी आपके द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जाती है जो वित्तीय अनियमितता का द्योतक है. वार्ड पार्षदों द्वारा नगर पंचायत घोसी के कार्यपालक पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सशक्त स्थायी समिति में पूर्व में लिए गये सभी प्रस्तावों की प्रोसिडिंग कॉपी व जानकारी उपलब्ध करायी जाये, ताकि आगामी बोर्ड की सामान्य बैठक में हमलोग संपुष्टि कर सकें. इस सिलसिले में नगर पंचायत घोसी के कार्यपालक पदाधिकारी से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल रिसीव नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
