पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन

पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने हिंदू संगठनों के एक शिष्ट मंडल के साथ डीडीसी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा.

By AMLESH PRASAD | April 19, 2025 11:31 PM

अरवल. पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने हिंदू संगठनों के एक शिष्ट मंडल के साथ डीडीसी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में बंगाल में हिंसा फैलायी जा रही है. मुर्शिदाबाद में शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैल रही है. प्रशासन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय कई जगहों पर उनका समर्थन कर रहा है. विगत 11 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध के नाम पर हुए हिंसक प्रदर्शन में 200 से अधिक हिंदू परिवारों के घर और दुकानें जला दी गयी. तीन लोगों की हत्या कर दी गई और कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया. इस हिंसा के कारण 500 से ज्यादा हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा. हिन्दू संगठनों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़ित परिवारों की मदद करने की बजाय दंगा भड़काने वाले इमामों से मिल रही हैं. ममता सरकार शरणार्थियों को मदद देने की बजाय उन्हें वापस भेजने की योजना बना रही है. हिन्दू संगठनों के शिष्ट मंडल ने मांग की है कि केंद्र सरकार बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करे और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. इससे कानून व्यवस्था बहाल होगी और हिंदुओं को सुरक्षित माहौल मिलेगा. इस हिन्दू संगठनों के शिष्ट मंडल मे विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री धीरज कुमार राय, बजरंग दल जिला संयोजक गिरधर नारायण, जिला सेवा प्रमुख अजय कुमार, अभाविप जिला संयोजक अमर कृति, गौ रक्षा प्रमुख इंदल सिंह, गौ सेवा जिला संयोजक अजय शर्मा, राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट संयोजक देव कुमार पासवान, चंदन कुशवाहा, नगर प्रचारक निर्भय नारायण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है