Jehanabad : बैंक कर्मी के बंद घर से नकद सहित तीन लाख की संपत्ति की चोरी
नगर थाना अंतर्गत पटेल नगर मुहल्ले में चोरों ने एक बैंक कर्मी के बंद घर में घुसकर करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली.
जहानाबाद
. नगर थाना अंतर्गत पटेल नगर मुहल्ले में चोरों ने एक बैंक कर्मी के बंद घर में घुसकर करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली. चोरी की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. गृहस्वामी धनंजय मिश्रा ने बताया कि वह बैंक के काम के सिलसिले में घर में ताला लगाकर बाहर गये थे. काम खत्म कर देर रात करीब 11 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली हुई थीं. चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक घर के अंदर इधर-उधर सामान तलाशते हुए दिखाई दे रहे हैं. चोरी की गयी संपत्ति में गोदरेज में रखे लगभग 60 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, वीडियो कैमरा और कपड़े शामिल हैं. चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, कैमरे की पहले की रिकॉर्डिंग में उनकी गतिविधियां कैद हो चुकी हैं, जो पुलिस की जांच में अहम साबित हो सकती हैं. धनंजय मिश्रा ने बताया कि यह पिछले छह महीनों में उनके घर में दूसरी चोरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
