Jehanabad : राजेपुर गांव में खुली जन वितरण प्रणाली की दुकान

पहले जहां राजेपुर गांव के लोगों को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मिलने वाला राशन लेने के लिए मानिकपुर जाना पड़ता था,

By MINTU KUMAR | December 15, 2025 11:18 PM

कुर्था

. पहले जहां राजेपुर गांव के लोगों को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मिलने वाला राशन लेने के लिए मानिकपुर जाना पड़ता था, वहां उन्हें काफी परेशानी होती थी। इसे देखते हुए अब राजेपुर गांव में ही जन वितरण प्रणाली की दुकान खोल दी गयी है. इस अवसर पर सोमवार को जन वितरण प्रणाली की दुकान का शुभारंभ करते हुए अरवल एसडीओ संजीव कुमार ने कहा कि राज्य सरकार आम जनमानस तक अपनी सुविधाओं को सीधे पहुंचाने के लिए गंभीर है. इसी का परिणाम है कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में मानिकपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भोला केसरी की देखरेख में राजेपुर गांव में पीडीएस की दुकान खोली गयी है. अब गांव के लोग गांव में ही राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले अनाज योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस मौके पर मानिकपुर मुखिया अशोक चौधरी, पैक्स अध्यक्ष भोला केसरी, समाजसेवी राहुल कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है