Jehanabad : मखदुमपुर में दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से 50 हजार की चोरी

मखदुमपुर बाजार के पाइबिगहा मोड़ पर दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 50 हज़ार रुपये की चोरी कर फरार हो गये.

By MINTU KUMAR | December 15, 2025 11:09 PM

मखदुमपुर. मखदुमपुर बाजार के पाइबिगहा मोड़ पर दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 50 हज़ार रुपये की चोरी कर फरार हो गये. दरअसल थाना क्षेत्र के पापु गांव निवासी शैलेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी अनु कुमारी मुस्सी मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक से 50 हज़ार रुपये निकालकर ब्लॉक मोड़ के समीप एसबीआई बैंक में जमा कराने जा रही थी. इसी बीच दोनों पति-पत्नी पाईबिगहा मोड़ के समीप एक चिकित्सक से शैलेंद्र कुमार अपनी पत्नी अनु कुमारी का चेकअप कराने के लिए रुक गए, कुछ ही मिनटों में अनु की नजर सड़क किनारे लगी उनके बाइक पर गयी जिसकी डिक्की खुली थी जिसके बाद बाद दोनों पति-पत्नी आनन-फानन में अपने बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि डिक्की खुली है और उसमें रखा 50 हज़ार रुपये, बैंक का पासबुक सहित अन्य कागजात का पूरा थैला गायब है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मखदुमपुर थाने में आवेदन दिया गया है.इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक डिक्की की खुली हुई थी जिसके कारण अज्ञात चोरों ने घटना का अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है