Jehanabad : पंचायत सरकार भवन निरीक्षण में सचिव, सहायकों व सलाहकारों सहित सैकड़ों कर्मी गायब
ीएम अलंकृता पाण्डेय के द्वारा जिला अंतर्गत प्रखंड, अंचल, नगर निकाय, पंचायतस्तर पर सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं पारदर्शी कार्यान्वयन के लिए औचक निरीक्षण के आदेश जारी किये गये थे.
जहानाबाद नगर
. डीएम अलंकृता पाण्डेय के द्वारा जिला अंतर्गत प्रखंड, अंचल, नगर निकाय, पंचायतस्तर पर सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं पारदर्शी कार्यान्वयन के लिए औचक निरीक्षण के आदेश जारी किये गये थे. 3 दिसंबर को पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण में 34 ग्राम कचहरी सचिव, 8 कार्यपालक सहायक, 53 न्याय मित्र, 28 आवास सहायक, 18 पंचायत रोजगार सेवक, 29 किसान सलाहकार, 21 विकास मित्र एवं 14 स्वच्छता पर्यवेक्षक अनुपस्थित पाये गये. सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया गया. स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी तय है. निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि कई पदाधिकारी ऐसे भी हैं जो एक से ज्यादा पंचायत में प्रतिनियुक्त हैं.
इनमें से जांच के दिन अब तक संकलित जांच प्रतिवेदन के आधार पर 40 पंचायतों में लेखपाल, 48 पंचायतों में तकनीकी सहायक, 49 पंचायतों में राजस्व कर्मचारी, 52 पंचायतों में कृषि सलाहकार, 19 पंचायतों में पंचायत सचिव अनुपस्थित पाए गए, जिसका रोस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा 03 दिसंबर का वेतन स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक प्राप्त होने तक अवरुद्ध करने का निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
