Jehanabad : दरधा नदी के तट पर विद्युत शवदाह गृह हुआ शुरू
डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष निर्देश व निरंतर अनुश्रवण के परिणामस्वरूप नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत दरधा नदी के तट पर स्थित विद्युत शवदाह गृह को पूर्णतः क्रियाशील कर दिया गया है.
जहानाबाद नगर.
डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष निर्देश व निरंतर अनुश्रवण के परिणामस्वरूप नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत दरधा नदी के तट पर स्थित विद्युत शवदाह गृह को पूर्णतः क्रियाशील कर दिया गया है. यह महत्वपूर्ण जनसुविधा अब सभी आवश्यक तकनीकी, विद्युत एवं संचालन संबंधी व्यवस्थाओं के साथ नागरिकों के उपयोग के लिए तैयार है. इस उपलब्धि में डीडीसी डॉ प्रीति के मार्गदर्शन में जिला गंगा समिति की बैठकों के माध्यम से बुडको, नगर परिषद एवं विद्युत विभाग के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित किया गया. इस क्रम में निदेशक डीआरडीए सह नोडल पदाधिकारी, जिला गंगा समिति डॉ रोहित कुमार मिश्रा तथा जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति अमित कुमार की सक्रिय एवं सतत भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. विद्युत संचालित यह शवदाह गृह नागरिकों को स्वच्छ, सम्मानजनक एवं आधुनिक अंत्येष्टि सुविधा प्रदान करेगा. साथ ही, इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा नदी तटों की स्वच्छता एवं गरिमा बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा. डीएम द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद तथा परियोजना पदाधिकारी, बुडको को निर्देशित किया गया है कि शवदाह गृह का नियमित, सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को निर्बाध रूप से इस सुविधा का लाभ मिल सके. शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष, नागरिक सुरक्षा परिषद उपाध्यक्ष, एडीएम (राजस्व), एडीएम (विशेष कार्यक्रम), जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी , परियोजना पदाधिकारी बुडको, उप परियोजना पदाधिकारी बुडको, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, वार्ड पार्षदगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
