Jehanabad : प्रखंड कार्यालय में हुई बीएलबीसी की बैठक

प्रखंड कार्यालय में बीएलबीसी की बैठक अग्रणी जिला प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंहा, डीडीएम नाबार्ड रजनीकांत सिंह एवं बीडीओ अनिल मिस्री की अध्यक्षता में की गई.

By MINTU KUMAR | December 15, 2025 11:16 PM

जहानाबाद सदर. प्रखंड कार्यालय में बीएलबीसी की बैठक अग्रणी जिला प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंहा, डीडीएम नाबार्ड रजनीकांत सिंह एवं बीडीओ अनिल मिस्री की अध्यक्षता में की गई. बैठक में प्रखंड में कार्यरत सभी बैंक के ब्रांचों के मैनेजर ने हिस्सा लिया. बैठक में अपने जिले का सीडी रेशियो कैसे बढ़ाया जाये तथा बैंकों में कार्य निष्पादन संबंधित यदि कोई परेशानी हो, एनपीए, सरकारी योजनाएं एवं इनका निष्पादन इन विषयों पर चर्चा की गई.

इसके अलावा डीएफएस के तहत चल रही अभियान आपकी पूंजी आपका अधिकार की सभी को जानकारी दी गई. सभी को यह जानकारी दी गयी कि इस अभियान के तहत 19 दिसंबर को कैम्प लगाना निश्चित हुआ है तथा सभी बैंकों को इसे सफल बनाने के लिए आगे आना है. इसके बाद बीडीओ ने ने सभी प्रबंधकों को अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है