Jehanabad : नाई समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के द्वारा मखदुमपुर प्रखण्ड में काली मंदिर के समीप नाई समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
जहानाबाद नगर. अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के द्वारा मखदुमपुर प्रखण्ड में काली मंदिर के समीप नाई समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन सह राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर और जिला सचिव सह राजद जिला उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अनुज ठाकुर और संचालन शिबू ठाकुर के द्वारा किया गया. बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन करने, जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिभा प्रतियोगिता जिसमें वर्ग 8, 9, 10, 11, 12 एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए भी इस बार मौका देने, नाई समाज की बैठक जिले के सभी प्रखंड में आयोजित करने पर चर्चा की गयी. बैठक में सुभाष ठाकुर, कौशल ठाकुर, समीर ठाकुर, पवन ठाकुर, चंदन ठाकुर, विनोद ठाकुर, रामा ठाकुर, सकलदीप ठाकुर, राजेश ठाकुर, विजय ठाकुर, अवधेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
