राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अग्निशामक यंत्र का डेमो आयोजित, छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल में अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) के उपयोग और कार्यप्रणाली को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
कलेर.
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल में अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) के उपयोग और कार्यप्रणाली को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और आग लगने की स्थिति में सही तरीके से प्रतिक्रिया देना सिखाना था. मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन विशेषज्ञों ने छात्रों और कर्मचारियों को बताया कि आग लगने की स्थिति में किस प्रकार फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया जाता है. उन्होंने विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्रों के कार्य करने के तरीके, उनके सही उपयोग और आग को नियंत्रित करने की तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक प्राध्यापक डॉ सुधीर कुमार एवं सुबोध कुमार ने किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों और कर्मचारियों में आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने की क्षमता विकसित होती है, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को कम किया जा सकता है. मीडिया प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह के मॉक ड्रिल से विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में उनके लिए उपयोगी साबित हो सकता है़ उन्होंने कहा कि आग लगने की घटनाएं अक्सर लापरवाही या जानकारी के अभाव में विकराल रूप ले लेती हैं. इस प्रकार के प्रशिक्षण से हम न केवल सतर्कता बढ़ा सकते हैं, बल्कि संभावित दुर्घटनाओं को भी रोक सकते हैं. इस अवसर पर छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग बुझाने का अभ्यास किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
