आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को आरबीआइ के द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.
घोसी. बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को आरबीआइ के द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक ने बताया कि 24 से 28 फरवरी तक आरबीआइ के द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरबीआइ के द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह में मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय घोसी में आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, फ्रॉड, बचत एवं आपातकालीन के बारे में बताया गया. प्रशिक्षक ने बताया कि वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी आर्थिक सशक्तिकरण की ओर एक कदम महिलाओं को वित्तीय रुप से सशक्त बनाना है. प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शबाना परवीन के नेतृत्व में सम्पन्न हुई. प्रशिक्षक में आरबीआइ के आरसीटी डायरेक्टर नागेश्वर कुमार, सीएलएफ प्रशिक्षक अरमान असरफ, अजय कुमार, पुष्पांजली कुमारी, एफएलसीसी अभय कुमार शामिल थे. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, स्नेहलता एवं वीणा कुमारी समेत कई आंगनबाड़ी सेविका प्रशिक्षण में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
