Jehanabad : चोरी की बैट्री के साथ टोटो चालक गिरफ्तार

टेहटा थाना की पुलिस ने चोरी की बैट्री के साथ एक टोटो चालक चोर को गिरफ्तार किया है. बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व टेहटा थाना में आवेदन मिला था जिसमें बताया गया

By MINTU KUMAR | December 31, 2025 10:39 PM

मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने चोरी की बैट्री के साथ एक टोटो चालक चोर को गिरफ्तार किया है. बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व टेहटा थाना में आवेदन मिला था जिसमें बताया गया था कि उनके बैट्री वाले टोटो गाड़ी से 5 बैट्री की चोरी हो गई है. वहीं इस केस के अनुसंधानकर्ता मो यूनुस को गुप्त सूचना मिली कि चकढोंढा गांव निवासी दिलीप कुमार अपनी टोटो गाड़ी में चोरी वाला बैट्री लगाकर चला रहा है जिसके बाद अनुसंधानकर्ता द्वारा उक्त वाहन को रोक कर जांच-पड़ताल की गयी जिसके बाद दिलीप कुमार ने स्वीकार किया कि वे पांचों बैट्री चोरी कर अपने गाड़ी में लगाकर चला रहा है.

संदिग्ध परिस्थिति में हुई महिला की मौत

जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के नगमा गांव की एक महिला को इलाज के लिए जहानाबाद सब-हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. महिला की पहचान विकास कुमार की पत्नी अंजलि उर्फ़ प्रीति के रूप में हुई. मौत के बाद उनका पति लाश को छोड़कर जाने लगा, जिसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया. परिजनों के बीच कहासुनी हुई और सभी लोग वहां से चले गये. इस घटना के चलते अस्पताल में महिला की मौत को लेकर संदेह की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है