महिला संवाद में तीन हजार महिलाओं ने लिया भाग

जिले के पांचों प्रखंडों के कुल 10 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस संवाद में सभी प्रखंडों में महिला संवाद रथ जो कि प्रोजेक्टर, स्क्रीन, माइक, साउंड, जीपीएस आदि से सुसज्जित है,

By AMLESH PRASAD | April 19, 2025 11:25 PM

अरवल. जिले के पांचों प्रखंडों के कुल 10 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस संवाद में सभी प्रखंडों में महिला संवाद रथ जो कि प्रोजेक्टर, स्क्रीन, माइक, साउंड, जीपीएस आदि से सुसज्जित है, से महिलाओं को बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को लघु फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया. इस संवाद में पूर्व से चल रही योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी गयी एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं से उनके जीवन में आए परिवर्तन को उन्हीं के जुबानी सुनी जा रही है. इसके पश्चात महिलाओं के लिए खुला मंच उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें वह अपनी मांगों को रख रही हैं, जिसे वहां पर उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मी नोट कर रहे हैं. कार्यक्रम में महिला उत्थान की योजनाओं की जानकारी दी गई है. पांच प्रखंडों में लगभग 3000 महिलाओं ने महिला संवाद में भाग लिया. मारपीट के आरोपित के घर की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के खैरूचक गांव में मारपीट के आरोपित के घर की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर थाने लाई है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि खैरूचक गांव निवासी केसरी देवी पति रामईश्वर यादव के विरुद्ध थाने में कांड संख्या 186/23 दर्ज था, लेकिन तब से उपरोक्त लोग फरार चल रहे थे. पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन ये लोग के फरार रहने के कारण पुलिस वापस लौट रही थी. हालांकि इस मामले में आरोपी लोगों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की जब्त का वारंट निर्गत हुआ था. इसके बाद पुलिस दल-बल के साथ उसके घर पहुंची, जहां उसके घर का मेन गेट दरवाजा सहित कई सामान कुर्क कर थाने लायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है