Jehanabad : सीएनजी के लिए फ्यूल सेंटर पर मचती है आपाधापी

यदि आप जहानाबाद जिले में सीएनजी वाहन के मालिक हैं, तो वाहन में गैस भरवाना किसी चुनौती से कम नहीं है़ जिले में सीएनजी रिफिलिंग के लिए प्रतिदिन फ्यूल सेंटरों पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है

By MINTU KUMAR | December 18, 2025 10:49 PM

जहानाबाद.

यदि आप जहानाबाद जिले में सीएनजी वाहन के मालिक हैं, तो वाहन में गैस भरवाना किसी चुनौती से कम नहीं है़ जिले में सीएनजी रिफिलिंग के लिए प्रतिदिन फ्यूल सेंटरों पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है. हालत यह है कि किसी दिन सीएनजी करवाने के लिए रिफिलिंग सेंटर पर घंटो इंतजार करना पड़ता है तो किसी दिन पूरा-पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी सीएनजी नहीं मिलता. अगर आप सीएनजी भरवाने के लिए लाइन में लगे हैं और बिजली चली गयी, तो फिर बिजली आने का इंतजार कीजिए उसके बाद ही सीएनजी के रिफिलिंग शुरू होगी, क्योंकि बगैर बिजली के यहां सीएनजी भरने की सुविधा नहीं है. बिजली आपूर्ति का इन दिनों हाल यह है कि कभी घंटे दो घंटे के लिए बिजली जाती है तो कभी चार-छह घंटे तक बिजली नहीं आती. ऐसे में सीएनजी वाहन रखने वाले लोगों के लिए जिले में जरूर के हिसाब से सीएनजी भरवाना टेढ़ी खीर हो गयी है. सीएनजी के निजी वाहन तो जिले में काम है किंतु ऑटो की संख्या बहुत अधिक है. एक हनुमान के मुताबिक जहानाबाद जिले में करीब 3000 सीएनजी के ऑटो चल रहे हैं. बताया जाता है की लोग नई ऑटो सीएनजी की ही खरीद रहे हैं, क्योंकि एक तो सीएनजी डीजल और पेट्रोल के मुकाबले सस्ता है दूसरे एक केजी सीएनजी में ऑटो करीब 50 किलोमीटर चलती है जबकि पेट्रोल से यह केवल 20 से 25 किलोमीटर ही माइलेज देती है. ऐसे में जहानाबाद शहर के दो सीएनजी रिफिलिंग सेंटर पर प्रतिदिन ऑटो की लंबी लाइन लगी रहती है. पूरे जिले में सीएनजी रिपेयरिंग के लिए मात्र तीन ही केंद्र खुले हैं जिसमें से एक तेल्हाडा में है, जबकि एक शहर के काका मोड पर और दूसरा लोदीपुर में है. शहर के दोनों सीएनजी रिफिलिंग सेंटर पर प्रतिदिन सीएनजी भरवाने के लिए आपाधापी मची रहती है. ऑटो चालक सीएनजी भरवाने के लिए रिफिलिंग सेंटर पर लाइन में लगे रहते हैं. इस बीच अगर केंद्र पर स्टॉक खत्म हो गया या बिजली चली गई तो फिर उनके पास वापस लौट के अलावा और कोई चारा नहीं बचता, दूसरा स्टॉक व बिजली कब आएगी किसी को पता नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है