गड्ढे में तब्दील हुई दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क

शहर के दक्षिणी दौलतपुर सड़क इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गयी है जिसकी वजह से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 10:58 PM

जहानाबाद सदर. शहर के दक्षिणी दौलतपुर सड़क इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गयी है जिसकी वजह से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग से दौलतपुर मोड़ से ही सड़क की हालत खराब हो गयी है, जो गांव तक यहां-वहां गड्ढे में तब्दील हो गयी है. कई जगहाें पर पानी भी जमा रहता है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. दौलतपुर गांव के समीप में सड़क पर ही लोग अपना गाय बांधे भी रहते हैं. विदित हो कि दक्षिणी दौलतपुर सड़क के दोनों ओर बड़ी आबादी बसी हुई है. सड़क से ही रेलवे लाइन के किनारे यहां-वहां घर बना हुआ है. वहीं पश्चिम में हनुमान नगर, राजाबाजार की आबादी काफी बड़ी हो चुकी है. गांव के समीप दौलतपुर की भी आबादी काफी बड़ी हो चुकी है. इसके साथ ही इस सड़क से होकर लोग शिक्षक कॉलोनी भी आते-जाते हैं तथा मठिया तक यह सड़क जाती है लेकिन दौलतपुर मोड़ से लेकर दौलतपुर गांव तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दक्षिणी दौलतपुर सड़क के पश्चिम साइड में सड़क किनारे जहां-तहां जलनिकासी के लिए बड़ा नाला का निर्माण कराया गया था तथा नाले को ऊपर से ढलाई किया गया था. वर्तमान समय में नाले का ढक्कन ही आने-जाने का मुख्य मार्ग बना हुआ है. दो पहिया वाहन सभी नाले के ढक्कन के सहारे ही आते-जाते हैं. वहीं नाले की चौड़ाई अधिक रहने की वजह से ऑटो चालक भी उसी के द्वारा आता-जाता है तथा छोटे-छोटे वाहन भी गुजर जाता है, लेकिन जब दोनों ओर से वाहन आ जाता है तो दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. कई लोग आने-जाने के दौरान वाहनों के आने पर गिर भी जाते हैं. सड़क की हालत ठीक नहीं रहने की वजह से मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है