Jehanabad : करपी में सड़क किनारे अतिक्रमण से जाम की समस्या बढ़ी
प्रखंड मुख्यालय करपी की मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है और जाम की समस्या आम जनता के लिए बड़ी परेशानी बन गयी है.
करपी. प्रखंड मुख्यालय करपी की मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है और जाम की समस्या आम जनता के लिए बड़ी परेशानी बन गयी है. स्थानीय लोगों ने कई बार अतिक्रमण को लेकर शिकायत की और समाचार पत्रों में भी इस समस्या को उजागर किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई होते नहीं दिखाई दे रही है. जगदेव चौक से लेकर मखमिलपुर रोड तक सड़क के किनारे दर्जनों दुकानें अतिक्रमण करते हुए बन गयी हैं. दुकानदार यहां पक्का निर्माण भी कर रहे हैं, जिससे सड़क और भी संकरी हो गयी है. ऐसे हालात में यातायात प्रभावित हो रहा है और राहगीर भी असुविधाजनक स्थिति का सामना कर रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की कई बार मांग की है. कुछ समय पूर्व स्थानीय लोगों ने सीओ कार्यालय में भी आवेदन दिया था. इस पर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी, लेकिन फिलहाल अतिक्रमण हटाने में कोई सुधार नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
