बाजार समिति में बन रहे मार्केट काॅम्प्लेक्स से परिसर की बढ़ी रौनक

शहर के राजाबाजार में संचालित बाजार समिति परिसर में पुल निर्माण निगम द्वारा बनाये जा रहे मार्केट काॅम्प्लेक्स से बाजार समिति परिसर की रौनकता बढ़ने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:18 PM

जहानाबाद सदर

. शहर के राजाबाजार में संचालित बाजार समिति परिसर में पुल निर्माण निगम द्वारा बनाये जा रहे मार्केट काॅम्प्लेक्स से बाजार समिति परिसर की रौनकता बढ़ने लगी है. वर्तमान समय में परिसर के अंदर 80 दुकानें बनायी जा रही हैं जिनमें लगभग 70 प्रतिशत काम हो चुका है. दुकान के साथ ही मार्केट यार्ड का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. इसके अलावा परिसर में बाहर से आने-जाने वाले लोगों को खाने-पीने के लिए कोई परेशानी न हो, इसके लिए परिसर के अंदर ही कैंटीन का निर्माण कराया जा रहा है. कैंटीन लगभग बनकर तैयार भी हो गया है, सिर्फ फिनिशिंग बाकी रह गयी है. इसके अलावा परिसर के अंदर चारों ओर नाले का निर्माण भी कराया गया है, ताकि परिसर के अंदर जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो. विदित हो कि नब्बे के दशक तक बाजार समिति परिसर काफी गुलजार हुआ करता था, उस समय परिसर के अंदर ही पुलिस लाइन का संचालन भी होता था, लेकिन बाद में पुलिस लाइन यहां से हटकर डीएम ऑफिस के बगल में चला गया, लेकिन पुलिस लाइन के हटते ही बाजार समिति परिसर की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती चली गयी. पूर्व में बनी सभी दुकानें जर्जर हो गयी थीं. हालांकि जर्जर दुकान में भी फल मंडी का संचालन हो रहा था लेकिन नये परिसर के निर्माण कार्य शुरू होते ही परिसर की रौनकता में चार चांद लगने लगा है.

तीन वर्षों में परिसर के अंदर हुआ काफी विकास : बाजार समिति परिसर की जर्जर हालत पर प्रशासन की नजर गयी, जिसके बाद से परिसर की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में प्रशासन जुट गयी और तीन वर्षों के दौरान ही परिसर की रौनकता बढ़ गयी है. सबसे पहले परिसर के जर्जर चहारदीवारी को बनाया गया.

इसके साथ ही परिसर के अंदर चारों ओर चौड़ी सड़क का निर्माण भी कर दिया गया. बाहर से आने-जाने वाले चालकों एवं अन्य लोगों के लिए सामूहिक शौचालय भी बनाया गया है. विदित हो कि परिसर के अंदर ही एफसीआइ का गोदाम बना हुआ है. पूर्व में दो ही गोदाम बना हुआ था, लेकिन सात साल के दौरान परिसर के अंदर चार नये गोदाम का निर्माण हो जाने के साथ ही परिसर के अंदर पानी टंकी का भी निर्माण कराया गया है. अब परिसर में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण तेजी से हो रहा है. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद परिसर के अंदर दिन-रात लोगों की चहलकदमी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है