लोगों की समस्याओं का जल्द निबटारा ही जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य : एसपी
परासी थाना परिसर में शुक्रवार को एसपी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में फरियादी आए.
कलेर. परासी थाना परिसर में शुक्रवार को एसपी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में फरियादी आए, जो अपनी-अपनी समस्या को रखा. एसपी मनीष कुमार के द्वारा सभी फरियादियों की बातों को सुना गया और उनकी समस्या का निवारण किया गया. कई ऐसी समस्या भी आए, जो न्यायालय में लंबित थे उन्हें न्यायालय में जाने को कहा गया. एसपी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह था हालांकि एसपी का पहला कार्यक्रम होने के चलते लोगों को जानकारी कम थी, अनुमान यह लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे लोगों को जानकारी होगी. आगे के दिनों में इस तरह के जनता दरबार में लोगों की काफी भीड़ होगी. वहीं एसपी के आगमन को लेकर परासी थाना को बेहतर ढंग से साफ-सफाई किया गया था. सारे पुलिसकर्मी वर्दी में एवं मुस्तैद थे. आने-जाने वाले सभी लोगों का खासा ख्याल रखा जा रहा था. बच्चों से मिले एसपी, साझा किया पुलिसिंग व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
