Jehanabad : कोहरे की चादर ने वाहनों की रफ्तार पर लगायी ब्रेक

ुरुवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.

By MINTU KUMAR | December 18, 2025 11:10 PM

जहानाबाद नगर.

गुरुवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. सुबह से छाए घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आये. हादसों की आशंका के चलते वाहन चालक लाइट के सहारे रेंगते नजर आये. कोहरा इतना घना था कि पांच मीटर से आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया. पूरे दिन सूर्य का दर्शन नहीं होने से ठंड का असर और बढ़ गया.

धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली और लोग घरों की छत, पार्क या मैदानों में भी नहीं दिखे. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठंड से बचने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आये. घने कोहरे के कारण जिले से गुजरने वाली ट्रेनें और लंबी दूरी की यात्री बसें भी विलंब से परिचालित हुईं.

बढ़ रहा कोल्ड स्ट्रोक व मौसमी बीमारियों का खतरा : ठंड बढ़ने के साथ ही कोल्ड स्ट्रोक का खतरा लगातार बढ़ रहा है. बच्चों में कोल्ड डायरिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. चिकित्सक डॉ. रंधीर कुमार के अनुसार मौसम बदलते समय विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए यह मौसम काफी जोखिमभरा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है