365 लीटर शराब के साथ चालक व उपचालक धराये
ीएम कुमार गौरव के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आगामी होली पर्व को लेकर विदेशी शराब के विरुद्ध रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कलेर थाना अंतर्गत अगानूर के समीप एनएच 139 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया
अरवल. डीएम कुमार गौरव के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा आगामी होली पर्व को लेकर विदेशी शराब के विरुद्ध रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कलेर थाना अंतर्गत अगानूर के समीप एनएच 139 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें एक पिकअप वैन की तलाशी लेने पर उसमें 43 पेटी विदेशी शराब की टेट्रा के साथ 365 लीटर शराब जब्त किया. साथ ही पिकअप वैन के चालक-उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत शराब बेचने और सेवन करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. छापेमारी दल में मुख्य रूप से उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रंजीता कुमारी, जयालक्ष्मी शामिल थे. वहीं सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बंगाल से 14 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत चलाया जा रहा है. छापेमारी अभियान के तहत पिपरा बंगाल निवासी विनोद कुमार को 14 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
