हटिया-पटना ट्रेन से महिला का शव बरामद

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर हटिया-पटना ट्रेन से एक महिला का शव बरामद किया गया है. बरामद शव को जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 11:00 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर हटिया-पटना ट्रेन से एक महिला का शव बरामद किया गया है. बरामद शव को जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है. मृतका के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. मृतका का नाम सुमन (45 वर्ष) है. जबकि उसके पति का नाम ईश्वर राम है. महिला हरियाणा करणाल के बाहरी पैसाठ की रहने वाली बतायी जाती है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला कुछ लोगों के साथ कुंभ स्नान करने गयी होगी जहां से वह बिछड़ कर भटकते हुए इधर पहुंची है. ठंड लगने के कारण महिला की मौत होना प्रतीत होता है.

मारपीट की घटनाओं में तीन लोग जख्मी

जहानाबाद. मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. रतनी फरीदपुर के परसबिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धानाडिहरी गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट के दौरान सीजंती कुमारी और ललिता कुमारी घायल हो गयी. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं घटना में रतनी फरीदपुर के ही अमैन गांव में मारपीट के दौरान सूरजभान सिंह घायल हो गये. इन्हें भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मारपीट की घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है