Jehanabad : 25 दिसंबर तक चलेगा ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान

सुशासन सप्ताह का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने किया.

By MINTU KUMAR | December 23, 2025 10:55 PM

अरवल.

सुशासन सप्ताह का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने किया. सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 19 दिसंबर से 25 दिसम्बर मनाया जा रहा. उक्त अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डीएम द्वारा बताया गया कि मुख्यालयों, पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा शासन को जन-जन तक पहुंचाना है. प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर वंचित एवं पात्र लाभार्थियों को सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन करते हुए लाभार्थियों को राहत प्रदान की जा रही है. जिला प्रशासन, अरवल आम नागरिकों से अपील करता है कि निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने पंचायत एवं प्रखंड में आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें.

जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ””प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत अपनी-अपनी सुझाव व्यक्त किये. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि आवेदन प्राप्त होते ही ससमय शीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है