अतिक्रमण के खिलाफ तेज होगा अभियान, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा एक बार फिर से अभियान तेज करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

By AMLESH PRASAD | November 29, 2025 9:39 PM

जहानाबाद सदर. अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा एक बार फिर से अभियान तेज करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. उसके लिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाए जाने के लिए भेजी गयी नोटिस को अब आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है, ताकि नोटिस के बाद भी जो अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमण को नहीं हटाए हैं उनका अतिक्रमण बलपूर्वक हटाने का रास्ता साफ हो जाए. ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर जिले के कई गांव से पक्का अतिक्रमण को हटाया गया था तथा शहरी क्षेत्र में भी अभियान चला कर अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन बरसात के दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान धीमी हो गयी थी. इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में लगे रहने की वजह से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को बंद कर दिया गया था लेकिन जैसे ही चुनाव संपन्न हो गया, एक बार फिर से अभियान चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.

सरकारी जमीन को किया गया है चिह्नित : जिले में कई ऐसे गांव हैं जहां पर सीओ द्वारा जमीन की मापी कर सरकारी जमीन को चिन्हित कर लिया गया है. इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश निर्गत किया गया था. प्रशासन द्वारा तीन-तीन नोटिस भेजने के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था. इसके बाद प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है, उसके लिए सीओ द्वारा एसडीओ को पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स बहाल करने की मांग किया है. इसके बाद एसडीओ द्वारा इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी गई है जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सप्ताह से जिले के कई गांवों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शीघ्र शुरू किया जायेगा. उसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस भी भेजी गयी थी, लेकिन अब बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. स्नेहा सत्यम, सीओ, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है