टेंपो में फोर व्हीलर ने मारा धक्का, टेंपो चालक की हुई मौत
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर उमता धरनई के निकट टेंपो में एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी जिसके कारण टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
By AMLESH PRASAD |
November 29, 2025 9:37 PM
...
जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर उमता धरनई के निकट टेंपो में एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी जिसके कारण टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उसे पर सवार टेंपो चालक की मौत हो गयी. मृतक टेंपो चालक काको थाना के गणेशी बीघा गांव का रहने वाला रमेश कुमार बताया जाता है. रमेश कुमार जहानाबाद से पैसेंजर लेकर रिजर्व में उसे छोड़ने के लिए बेला गया था, वह पैसेंजर को बेला में छोड़कर लौट रहा था तभी के उमता गांव के धरनई निकट एक फोर व्हीलर वाहन ने उसकी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और वह सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाया. डायल 112 कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए पहले मखदुमपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जहानाबाद से अस्पताल भेज दिया गया. जहानाबाद सदर अस्पताल में उपचार के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना भेज दिया. किंतु रास्ते में ही रमेश की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर गणेशीबिगहा गांव से रमेश के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. टेंपो चालक की मौत के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करा कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. इधर टेंपो चालक की मौत से उसके परिजनों के बीच हाहाकार मचा है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. रमेश टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण -पोषण करता था. अब उसके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है