Jehanabad : टेक्निको इंडस्ट्रीज ने 22 छात्रों का किया चयन
राजकीय आइटीआइ में पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की. इस मेले में कुल छह कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. टेक्निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हरियाणा ने कुल 22 छात्रों का चयन किया.
जहानाबाद नगर.
राजकीय आइटीआइ में पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की. इस मेले में कुल छह कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. टेक्निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हरियाणा ने कुल 22 छात्रों का चयन किया. चयन का औपचारिक परिणाम कंपनी के प्रतिनिधि अमृत राज द्वारा घोषित किया गया.
इस संबंध में संस्थान के प्राचार्य राजीव रंजन सत्संगी और प्लेसमेंट प्रभारी पीके मौर्य ने जानकारी दी. मेले में एनएसडीसी की प्रतिनिधि प्रियंका कुमारी, उप प्राचार्या निधि कुमारी, ज्ञानप्रकाश और संस्थान के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. प्राचार्य ने कहा कि टीम लगातार मेहनत कर रही है और छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए यह प्रयास जारी रहेगा. साथ ही आइटीआइ में पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक कर एल्यूमिनी मीट 2025 का सफल आयोजन किया गया. इसमें पूर्व छात्र अपने अनुभव और रोजगार से जुड़े अनुभव वर्तमान छात्रों और आगंतुकों के साथ साझा किये. पूर्व छात्रों ने बताया कि संस्थान के प्रशिक्षक, कर्मी और प्राचार्य द्वारा प्रदान किये गये प्रशिक्षण की बदौलत वे रेलवे, टाटा, विद्युत विभाग और अन्य रोजगारपूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत हैं और जहानाबाद जिला का नाम रौशन कर रहे हैं. इस अवसर पर संस्थान प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष भास्कर कुमार, उप प्राचार्या निधि कुमारी, महिला आइटीआइ की उप प्राचार्या गुड़िया कुमारी, मुख्य अनुदेशक पीके मौर्य, अन्य अनुदेशक एवं कर्मी उपस्थित थे. प्राचार्य ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ एल्यूमिनी मीट 2025 का समापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
