खाद्य सुरक्षा को लेकर जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

जिले में खाद्य संरक्षा को लेकर प्रशासनिक सतर्कता और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक इसका सशक्त प्रमाण है.

By AMLESH PRASAD | April 19, 2025 11:30 PM

जहानाबाद नगर. जिले में खाद्य संरक्षा को लेकर प्रशासनिक सतर्कता और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक इसका सशक्त प्रमाण है, जिसकी अध्यक्षता डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर एडीएम ब्रजेश कुमार ने की. बैठक में खाद्य सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक पहलुओं पर गंभीर विमर्श हुआ और कई प्रभावी निर्णय लिए गए. जब बाजार में मिलावटी और अवमानक खाद्य पदार्थों की भरमार है, ऐसे में प्रशासन का यह प्रयास है कि वह न केवल नमूनों की नियमित जांच कर रहा है, बल्कि दोषी विक्रेताओं के विरुद्ध अभियोजन कर आर्थिक दंड भी लागू कर रहा है. विगत दो वर्षों में 256 नमूनों का संग्रह तथा 2.45 लाख रुपये का जुर्माना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. विशेष उल्लेख के योग्य है कि जिले में 100 प्रततिशत फोर्टीफायड राइस की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है, जो मध्यान्ह भोजन योजना और आइसीडीएस कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर को सुदृढ़ करने में मददगार है. इसके साथ-साथ फोर्टीफायड खाद्य तेल और डबल फोर्टीफायड आयोडाइज्ड नमक को भी योजना में सम्मिलित करने पर विचार हो रहा है, जो आगे चलकर एक समावेशी पोषण नीति का आधार बनेगा. इसके अतिरिक्त, त्योहारों के दौरान छापामारी, चलंत खाद्य प्रयोगशालाओं का संचालन, दूषित खाद्य से जुड़ी बीमारियों पर जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे कदम न केवल प्रशासन की दूरदृष्टि को दर्शाते हैं, बल्कि यह भरोसा भी जगाते हैं कि आमजन की सेहत को प्राथमिकता दी जा रही है. खाद्य कारोबारी को भी उनके कर्तव्यों की याद दिलायी गयी जिसमें गुणवत्ता सुनिश्चित करना, नियमों का पालन करना और रोगग्रस्त व्यक्तियों को खाद्य संचालन कार्य से दूर रखना शामिल है. यह केवल एक प्रशासनिक निर्देश नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व की पुनर्पुष्टि है. यदि इसी प्रकार निगरानी, अनुशासन और सहभागिता बनी रही, तो निश्चित रूप से हम एक सुरक्षित एवं पोषक खाद्य तंत्र की ओर अग्रसर होंगे. बैठक में खाद्य सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहरायी गयी तथा आने वाले पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कड़ी निगरानी एवं कार्रवाई के निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है