Jehanabad : बंद घर से 15 लाख के जेवर सहित 27 लाख रुपये की संपत्ति चोरी

महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद गांव में बीते शुक्रवार की रात बंद घर से करीब 27 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया. महेंदिया थाना में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है

By MINTU KUMAR | December 27, 2025 11:06 PM

कलेर

. महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद गांव में बीते शुक्रवार की रात बंद घर से करीब 27 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया. महेंदिया थाना में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. बलिदाद ग्राम निवासी ठाकुर धर्मवीर सिंह ने बताया कि वे और उनका परिवार पिछले 25 वर्षों से पटना में रहते हैं और माह-दो माह पर गांव आते हैं. 27 दिसंबर की सुबह जब वे अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर के दो रूम का ताला तोड़ा गया है.

बरामदे से गैस चूल्हा, मीटर, उनके रूम से मां के गहने लगभग 15 लाख रुपये के, इसके अलावा बर्तन, चांदी की मछली और चांदी का सिक्का जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है, चोरी हो गये थे. साथ ही पांच लाख रुपये नकद और अन्य सामान भी गायब था. धर्मवीर सिंह ने अपने आवेदन में अपने ही गांव निवासी वीरू यादव को आरोपी बनाया. पुलिस ने आवेदन के बाद वीरू यादव को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच तेज कर दी. महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का एक मामला महेंदिया थाना में दर्ज था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है