Jehanabad : दो बंद फ्लैटों से लाखों की संपत्ति चोरी

नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बिजली कॉलोनी स्थित दो बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण समेत लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी.

By MINTU KUMAR | December 20, 2025 11:11 PM

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बिजली कॉलोनी स्थित दो बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण समेत लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी. इस संदर्भ में इंजीनियर पंकज कुमार ने बताया है कि 10 दिन पहले उन्होंने पटना में डेरा शिफ्ट किया है. उसके पहले जहानाबाद में ही रह रहे थे. जबकि बगल के फ्लैट में एक सरकारी शिक्षक रहते हैं लेकिन उनका भी तबादला हो जाने के कारण फ्लैट इन दिनों बंद रहा करता था. शिक्षक के पुत्र के पढ़ाई-लिखाई की वजह से डेरा खाली नहीं किये थे. इंजीनियर ने बताया है कि 10 दिन बाद घरेलू सामान की जरूरत महसूस होने के बाद लेने के लिए जहानाबाद आये और में गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा कि फ्लैट के सभी कमरों का ताला टूटा पड़ा है.

घर में सभी सामान बिखरा पड़ा है एवं गोदरेज टूटा पडा है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि घर मैं सभी कमरों की छानबीन की तो पता चला कि चोरों ने गोदरेज में रखें छह लाख के सोने-चांदी के आभूषण एवं जरूरी दस्तावेज की चोरी कर ली है. जबकि बगल के फ्लैट के शिक्षक के घर का साला तोड़कर चोरों ने नकद समेत दो लाख के आभूषण गायब कर दिया है.

शिकायतकर्ता बेंगलुरु में आईटी इंजीनियर हैं. घर में चोरी की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. बताते चलें कि ठंड बढ़ते ही शहर में चोरी की घटना बढ़ गयी है जिस पर पुलिस प्रशासन को गौर करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है