कुर्था और मानिकपुर थाने में पुलिस सप्ताह समारोह आज से

स्थानीय प्रखंड के कुर्था व मानिकपुर थाने में शनिवार से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष का आयोजन किया जायेगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच विभिन्न दिनों में छह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे,

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 11:10 PM

कुर्था . स्थानीय प्रखंड के कुर्था व मानिकपुर थाने में शनिवार से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष का आयोजन किया जायेगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच विभिन्न दिनों में छह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिससे पुलिस और आम जनता के बीच संबंध में सुधार हो. राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार शनिवार को जहां स्वच्छता अभियान व उद्घाटन सत्र पुलिस प्रतिष्ठान में आयोजित होंगे, जबकि आगामी 24 फरवरी को नशामुक्ति कार्यक्रम अभियान पुलिस द्वारा चलाई जायेगी. जिसमें बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, थाना में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. 25 फरवरी को सभी पुलिस प्रतिष्ठान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे. 25 फरवरी को ही महिला एवं बाल सशक्तिकरण पर भी गोष्ठी पुलिस द्वारा आयोजित की जायेगी. 26 फरवरी को जनता और पुलिस के बीच जनसंवाद आयोजित होंगे, ये सभी पुलिस प्रतिष्ठान पर आयोजित किए जायेंगे. मुख्य कार्यक्रम कुर्था थाना में आयोजित होगा. जनसंवाद हमारी बात पुलिस के साथ स्लोगन के साथ शुरू की जायेगी. साथ ही पुलिस कर्मी द्वारा रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है